खबरों के अनुसार अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) की सहायक कंपनी अपोलो हेल्थ ऐंड लाइफस्टाइल अपनी 20% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।
कंपनी इस बिकवाली से 450 करोड़ रुपये जुटाकर अगले 3 सालों में अपने क्लिनिकों की संख्या दोगुनी कर 150 करने का लक्ष्य तैयार कर रही है।
बीएसई में अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर मंगलवार के 1,372.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 1,385.00 रुपये पर खुला है। 1,396.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ने के बावजूद करीब 10.40 बजे यह सपाट 1,372.65 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्तूबर 2016)
Add comment