
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने अपने इलैक्ट्रॉनिक वाहनों की श्रेणी का विस्तार करते हुये नये वाहन को बाजार में उतारा है।
कंपनी ने अपनी नयी इलैक्ट्रिक सिटी स्मॉर्ट कार ई20 प्लस को लॉच किया है। इस कार की कीमत दिल्ली के शोरुम में 5.46 लाख रुपये से 8.46 लाख रुपये तक है। फिलहाल कंपनी ई-वाहन श्रेणी में और विस्तार करने की योजना पर कार्य कर रही है। कंपनी ने बाजार में ई20 प्लस के शुरुआती संस्करण पी2 की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसके पी4, पी6 और पी8 संस्करण की कीमत 5.46 लाख रुपये से 8.46 लाख रुपये के बीच है। यह वाहन एक बार चार्ज करने पर 140 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है और 85 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार को पा सकता है। कंपनी ने ई-तकनीक पर 800 करोड़ रुपये का निवेश किया है। बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर शुक्रवार को 0.50 रुपये या 0.04% की मजबूती के साथ 1,327 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,329.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,321 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2016)
Add comment