बुधवार को जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakhsmi Cement) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
अपनी बैठक मे निदेशक मंडल ने 500 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर वुचार किया जायेगा।
बीएसई में जेके लक्ष्मी सीमेंट का शेयर बुधवार के 489.90 रुपये के बंद स्तर मुकाबले आज मजबूती के 505.90 रुपये पर खुला और 560.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर आज इसका निचला स्तर 556.00 रुपये रहा है। करीब 3 बजे जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर में 6.15 रुपये या 1.26% की गिरावट के साथ 493.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 अक्तूबर 2016)
Add comment