दवा कंपनी ल्युपिन को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को जेनसेन फार्मा के ऑरथोसाइलेन 28 टैबलेट्स के जेनरिक संस्करण नॉरजेस्टिमेट और इथनाइल एस्ट्रडियोल टैबलेट 0.25 एमजी-0.035 एमजी के लिए अंतिम मंजूरी मिल गयी है। इस दवा का उत्पाद कंपनी की पिथमपुरा स्थइत उत्पादन इकाई में होगा। बीएसई में ल्युपिन का शेयर आज बुधवार को गिरावट के साथ 1,511 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1,511 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,493.85 रुपये तक फिसला। सुबह करीब 9.41 बजे कंपनी का शेयर 16 रुपये या 1.06% की कमजोरी के साथ 1,497 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2016)
Add comment