बीपीसीएल (BPCL) ने उत्तरी गोवा शहर गैस वितरण परियोजना के एक साझे उद्यम का गठन किया है।
कंपनी ने इस परियोजना के लिए गेल (GAIL) के साझा उद्यम तैयार किया है, जिसमें इन दोनों कंपनियों का बराबर हिस्सेदारी के अलावा 10% हिस्सा गोवा सरकार या उसके द्वारा किये गये मनोनीत व्यक्ति का होगा। इस परियोजना के तहत अगले 25 सालों में गैस पाइपलाइन बिछायी जायेगी।
बीएसई में शुक्रवार के 649.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बीपीसीएल का शेयर आज गिरावट के साथ 646.30 रुपये पर खुला है और लाल निशान पर ही कारोबार कर रहा है। करीब 10.50 बजे कंपनी का शेयर 12.65 रुपये या 1.95% की बढ़त के साथ 636.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2016)
Add comment