वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में शोभा (Sobha) की बिक्री में 23.89% की गिरावट आयी है।
रियल एस्टेट कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 8,06,309 वर्ग फीट (मूल्य 513.7 करोड़ रुपये) की बिक्री की थी, जो घट कर 6,13,652 वर्ग फीट (मूल्य 309.8 करोड़ रुपये) रह गयी। कंपनी की बिक्री बंगलुरु, चेन्नई, थ्रिसुर, पुणे और कालीकट में घटी है, जबकि एनसीआर, कोयमबटूर, कोचिन और मैसूर में बढ़ी है।
बीएसई में शोभा का शेयर शुक्रवार के 265.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 264.50 रुपये के स्तर पर खुला और लाल निशान पर ही कारोबार कर रहा है। करीब सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 1.15 रुपये या 0.43% की हल्की गिरावट के साथ 264.80 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 346.00 रुपये और निचला स्तर 224.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2017)
Add comment