8के माइल्स (8K Miles) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है।
पिछे वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में 114.75% और आमदनी में 91.45% की शानदार बढ़त हुई है। कंपनी का मुनाफा 15.18 करोड़़ रुपये से बढ़ कर 32.60 करोड़ रुपये रहा, जबकि आमदनी 74.05 करोड़ रुपये से बढ़ कर 141.77 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में 8के माइल्स का शेयर शुक्रवार के 709.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 717.15 रुपये के स्तर पर खुला और 740.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। मगर करीब साढ़े 10 बजे इसमें तेज गिरावट आयी और यह लाल निशान पर पहुँच गया। इसके बाद करीब 11.40 बजे कंपनी का शेयर 4.80 रुपये या 0.68% की हल्की गिरावट के साथ 704.55 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 956.25 रुपये और निचला स्तर 478.13 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2017)
Add comment