अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) को 116.72 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका टर्नकी आधार पर पटना स्थित नोर्थ बिहार पवर डिस्ट्रिब्युशन के अधिकार क्षेत्र के तहत 7 सर्किलों में राज्य योजना (मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना) के तहत एलटी लाईन एक्सटेन्शन के साथ एपीएल सर्विस कनेक्शन प्रदान करने के लिए प्राप्त हुआ है।
बीएसई में अशोक बिल्डकॉन का शेयर शुक्रवार के 183.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 185.90 रुपये पर खुला और 192.00 रुपये के उच्च स्तर तक पहुँचा। करीब पौने 11 बजे यह 4.90 रुपये या 2.66% की मजबूती के साथ 188.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2017)
Add comment