नेस्ले इंडिया (Nestle India) को वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में 167.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही कंपनी को 183.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मगर कंपनी की कुल आमदनी 1,959.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,286.2 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर नेस्ले का मुनाफा 8.7% घटा, मगर आमदनी में 16.7% की बढ़त हुई। साथ ही कंपनी का एबिटा 15.1% की बढ़त के साथ 446.3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 19.8% की तुलना में 19.5% रहा।
बीएसई में नेस्ले इंडिया का शेयर बुधवार को 6,173.60 रुपये पर बंद होकर आज कमजोरी के साथ 6,106.00 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में इसने 5,957.20 रुपये के निचले स्तर को छुआ और करीब साढ़े 10 बजे 119.95 रुपये या 1.94% की कमजोरी के साथ 6,053.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2017)
Add comment