
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने मालवाहक और यात्री श्रेणी में नये वाहन बाजार में उतारे हैं।
कंपनी ने अपने सुप्रो ब्रांड के तहत मिनीवैन और मिनीट्रक की शुरुआत की है। कंपनी की मिनीवैन की कीमत 4.71 लाख रुपये से शुरू है (एक्स-शोरूम कोलकाता, बीएस4 वेरिएंट), जबकि मिनीट्रक की शुरुआती कीमत 4.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कोलकाता, बीएस4 वेरिएंट) रखी गयी है। इसके साथ ही कंपनी का सुप्रो ब्रांड अब 11 वाहन उत्पादों के साथ भारत का सबसे व्यापक वर्ग वाला ब्रांड बन गया है। कंपनी ने जिन उत्पादों को कल बाजार में उतारा है उनमें सुप्रो मिनीवैन, सुप्रो मिनीवैन वीएक्स, सुप्रो मिनीवैन सीएनजी और सुप्रो स्कूल वैन शामिल हैं। साथ ही आधुनिक लोड वाहक वाहनों में महिंद्रा ने तीन नये वेरिएंट सुप्रो मिनीट्रक, सुप्रो मिनीट्रक सीएनजी और सुप्रो कार्गो वैन पेश किये हैं।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर गुरुवार के 1,316.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,319.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे महिंद्रा का शेयर 4.90 रुपये या 0.37% की बढ़त के साथ 1,321.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 परवरी 2017)
Add comment