सरकार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के 1,11,68,139 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिये बेचेगी।
शेयरों की बिक्री बुधवार और गुरुवार (22 और 23 फरवरी) को बीएसई की एक अलग विंडो के जरिये की जायेगी। इस ऑफर फॉर सेल में शेयरों का फ्लोर भाव 1,498 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की करीब 5% हिस्सेदारी बेचने से सरकार को 1,600 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है। हालाँकि इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर नकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर मंगलवार के 1,559.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 1,510.00 रुपये पर खुला। करीब 12.05 बजे कंपनी का शेयर 42.95 रुपये या 2.75% की गिरावट के साथ 1,517.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2017)
Add comment