एलऐंडटी टेक्नोलॉजी (L&T Technology) ने यूटीसी टेक्नोलॉजीज कॉर्प की इकाई यूटीसी क्लाइमेट के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता इंटेलिजेन्ट बिल्डिंग्स, कनेक्टेड होम्स और कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स हेतू नवीनतम लैब की स्थापना करने के लिए किया है। यह लैब यूटीसी बिजनेस इकाइयों के सपोर्ट के साथ एलऐंडटी टेक्नोलॉजी के बैंगलुरु परिसर में स्थापित की जायेगी।
बीएसई में एलऐंडटी टेक्नोलॉजी का शेयर 779.20 रुपये के अपने पिछले बंद स्तर के मुकाबले गुरुवार को 779.60 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 931.00 रुपये और निचला स्तर 735.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2017)
Add comment