ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा की बिक्री शुरू करने के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी सोडियम सल्फेट, पोटेशियम सल्फेट और मैग्नेशियम सल्फेट ओरल सॉल्यूशन के लिए मिली है। इसके बाद आज ल्युपिन के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर गुरुवार के 1,461.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 1,460.00 रुपये पर खुला। करीब 12 बजे कंपनी के शेयर में 8.00 रुपये या 0.55% की मजबूती के साथ 1,469.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2017)
Add comment