पीएनसी इन्फ्रा (PNC Infra) ने अपनी सहायक कंपनी पीएनसी पावर में हिस्सेदारी बेची है।
कंपनी ने इसके 26,500 शेयर (76.50% हिस्सेदारी) को कुल 15.10 रुपये में बेचा है।
बीएसई में पीएनसी इन्फ्रा का शेयर शुक्रवार को 2.00 रुपये या 1.99% की बढ़त के साथ 102.45 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 134.90 रुपये और निचला स्तर 95.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2017)
Add comment