
एनएमडीसी (NMDC) ने फरवरी के उत्पादन और बिक्री आँकड़ों की घोषणा कर दी है।
कंपनी ने फरवरी में 3.03 करोड़ टन कच्चे लोहे का उत्पादन किया, जबकि 3.23 करोड़ टन कच्चा लोहा बेचा।
बीएसई में एनएमडीसी का शेयर मंगलवार के 139.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 140.60 रुपये पर खुला है। करीब 10.20 बजे कंपनी का शेयर 1.70 रुपये या 1.22% की मजबूती के साथ 140.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2017)
Add comment