लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) 1,656 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ऑफशोर ठेका ओएनजीसी ने नीलम पुन: विकास और बी173एसी परियोजना के लिए दिया है।
बीएसई में मैलार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,550.70 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला। करीब साढ़े 12 बजे यह 9.70 रुपये या 0.63% की गिरावट के साथ 1,541.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2017)
Add comment