लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को 2,903 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका मुंबई की करीब 100 साल पुरानी बीडीडी चॉलों का पुनर्निर्माण करने के लिए महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने दिया है।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,546.65 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट 1,547.00 रुपये पर खुला और 1,558.00 रुपये तक चढ़ा। करीब सवा 2 बजे कंपनी के शेयर में 5.05 रुपये या 0.33% की बढ़त के साथ 1,551.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2017)
Add comment