लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने शुक्रवार को इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प/प्रभुत्व योजना के अंतर्गत 3,05,464 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इसके बाद कंपनी के शेयर ने 52 हफ्तों का शिखर छुआ।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,682.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की गिरावट के साथ 1,674.80 रुपये पर खुला। 1,719.45 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर को छूने के बाद करीब 2.20 बजे कंपनी के शेयर में 20.30 रुपये या 1.21% की मजबूती के साथ 1,702.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2017)
Add comment