नाल्को (Nalco) 2020 तक 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी अपनी एल्यूमीनियम, एल्यूमिना और बिजली क्षमता का विस्तार करने के लिए यह निवेश करेगी।
बीएसई में नाल्को का शेयर 74.30 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मामूली मजबूती के साथ 74.45 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयर में 0.95 रुपये या 1.28% की मजबूती के साथ 75.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2017)
Add comment