भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की डीटीएच इकाई एयरटेल डिजिटल टीवी ने इंटरनेट टीवी का शुभारंभ कर दिया है।
कंपनी ने डिजिटस होम्स के लिए भारत का पहला हाइब्रिड डीटीएच सेट टॉप बॉक्स शुरू किया है, जिसमें 500 से अधिक उपग्रह टीवी चैनल हैं। एयरटेल का इंटरनेट टीवी किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल देता है और केवल एक डिवाइस के साथ उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन और रैखिक टीवी सामग्री के बीच जल्दी से स्विच करने में सक्षम बनाता है।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 350.20 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 348.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयर में 2.10 रुपये या 0.60% की मजबूती के साथ 352.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2017)
Add comment