गेल (GAIL) को 200 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका केरला में एरियाकोड (मलप्पुरम) से कुरुमथूर (कन्नुर) तक 131 किलोमीटर सेक्शन में पाइपलाईन बिछाने के लिए मिला है।
बीएसई में गेल का शेयर 423.75 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला और 426.45 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.20 बजे यह 0.90 रुपये या 0.21% की हल्की बढ़त के साथ 424.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2017)
Add comment