
एनबीसीसी (NBCC) ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता नयी दिल्ली के अकबर रोड पर एक नये ऑफिस परिसर के निर्माण के लिए किया है, जिसका मूल्य 226.84 करोड़ रुपये है।
बीएसई में एनबीसीसी का शेयर गुरुवार को 198.75 रुपये पर बंद होकर आज मामूली बढ़त के साथ 199.40 रुपये पर खुला और 201.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। अपराह्न 2.37 बजे कंपनी के शेयर में 1.45 रुपये या 0.73% की गिरावट के साथ 197.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 मई 2017)
Add comment