वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शुद्ध मुनाफे में 33.9% की बढ़ोतरी हुई।
आयशर का मुनाफा 343.10 करोड़ रुपये से बढ़ कर 459.44 करोड़ रुपये रहा। इसका वार्षिक शुद्ध लाभ 1,338.04 करोड़ रुपये से 24.65% बढ़ कर 1,667.88 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा इसकी तिमाही आमदनी 1,728.99 करोड़ रुपये से 23.34% बढ़ कर 2,132.54 करोड़ रुपये और वार्षिक आमदनी 6,971.13 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.89% अधिक 7,939.45 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर गुरुवार को 25,764.60 रुपये पर बंद होकर आज हल्की बढ़त के साथ 25.980.00 रुपये पर खुला और 26,150.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में आयशर मोटर्स का शेयर 72.85 रुपये या 0.28% की बढ़त के साथ 25,837.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 मई 2017)
Add comment