बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया है।
बैंक ने पहले की तरह ओवर्नाइट 8.10%, एक महीने के लिए 8.15%, 3 महीनों के लिए 8.20%, 6 महीनों के लिए 8.30%, 1 साल के लिए 8.35%, 3 साल के लिए 8.50% और 5 साल के लिए 8.65% एमसीएलआर ही बरकरार रखी है।
बीएसई में शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 8.45 रुपये या 4.32% की कमजोरी के साथ 187.35 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 202.45 रुपये और निचला स्तर 128.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2017)
Add comment