लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को अपनी एक साझा उद्यम कंपनी एसऐंडटी-एमएचपीएस बॉइलर्स के जरिये 300 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका जापान की मित्सुबिशी हिताची पावर सिस्टम से वॉटर वॉल पैनल, कोइल्स, पाइपिंग और हीडर हेतू 2X1000 मेगावाट और 1X650 मेगावाट के संयंत्रों को प्रेशर पार्ट्स की आपूर्ति के लिए मिला है।
आज बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,721.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,728.00 रुपये पर खुला। 1,733.90 रुपये के उच्च स्तर को छूने के बाद करीब 12.25 बजे कंपनी के शेयर में 17.40 रुपये या 1.01% की कमजोरी के साथ 1,704.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 मई 2017)
Add comment