जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने 579 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया।
इसके मुकाबले कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 333.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस बीच सुजलॉन की कुल आय 3,246 करोड रुपये से 54% बढ़ कर 4,999.3 करोड़ रुपये रही। कंपनी का एबिटा भी 362.9 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,032.8 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 11.2% से बढ़ कर 20.7% रहा।
बीएसई में सुजलॉन एनर्जी का शेयर 20.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 22.20 रुपये पर खुला। करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयर में 0.65 रुपये या 3.16% की मजबूती के साथ 21.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 मई 2017)
Add comment