बॉश (Bosch) ने चीनी वेब सेवा कंपनी बैदू के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह करार स्वचालित ड्राइविंग में सहयोग बढ़ाने, स्मार्ट मोबिलिटी और कनेक्टेड कारों के लिए किया है। इस खबर के बाद आज बोश के शेयर में आधा फीसद मजबूती आयी है।
बीएसई में 23,776.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बॉश का शेयर 23,823.30 रुपये पर खुला है। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 25,649.95 रुपये और निचला स्तर 18,005.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2017)
Add comment