प्रमुख रेटिंग एजेंसी आईसीआरए ने टाटा पावर (Tata Power) की रेटिंग घटा दी है।
एजेंसी ने इसके लंबी अवधि ऋण/गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों की रेटिंग एए से घटा कर एए- कर दी। हालाँकि क्रिसिल, केयर, इंडिया रेटिंग्स, मूडीज और एसऐंडपी ने कंपनी की मौजूदा रेटिंग ही बरकरार रखी है। बीएसई में टाटा पावर का शेयर 79.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट 79.20 रुपये पर खुला और 78.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12.05 बजे यह 0.88% की कमजोरी के साथ 79.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जून 2017)
Add comment