लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को विभिन्न कार्यों के लिए 2,231 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए हैं।
इनमें भवन और कारखानों व्यवसाय में 1,324 करोड़ रुपये, पावर ट्रांसमिशन ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 540 करोड़ रुपये और जल तथ प्रचुर उपचार व्यापार में मिला 367 करोड़ रुपये का कार्य शामिल है। इसके बाद कंपनी का शेयर बीएसई में 1,726.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 1,735.00 रुपये पर खुला है। करीब 11.35 बजे यह 13.25 रुपये या 0.77% की बढ़त के साथ 1,740.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जून 2017)
Add comment