लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने चेन्नई के नजदीक कट्टुपल्ली में स्थित अपने ग्रीनफील्ड शिपयार्ड में भारतीय नौसेना के लिए फ्लोटिंग डॉक (एफडीएन-2) लॉन्च किया है।
कंपनी ने इसे नौसेना के ही लिए डिजाइन और निर्मित किया है। लार्सन ऐंड टुब्रो को इसके लिए रक्षा मंत्रालय से मई 2015 में 468 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। इस दौरान लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर ने बीएसई में 1,754.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,755.25 रुपये पर शुरुआत की। करीब 12.25 बजे कंपनी का शेयर 0.36% की गिरावट के साथ 6.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2017)
Add comment