क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (Crisil) ने 8.9% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
क्रिसिल ने एक अन्य क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर रेंटिंग्स के 26,22,430 इक्विटी शेयर खरीद लिये हैं। केयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध में होने के साथ ही सेबी में भी पंजीकृत है।
बीएसई में क्रिसिल का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 1920.00 रुपये पर खुला और 1,970.00 रुपये तक चढ़ा। करीब 12.40 बजे यह शेयर 25.15 रुपये या 1.31% की बढ़त के साथ 1,945.15 रुपये पर चल रहा है। दूसरी ओर पिछले 52 हफ्तों की अवधि यह शेयर 2,490.00 तक चढ़ा, जबकि 1,848.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 29 जून 2017)
Add comment