
एनबीसीसी (इंडिया) (NBCC) एयर इंडिया की 1 एकड़ जमीन खरीदेगी।
कंपनी ने इसकी मॉरीशस में स्थित जमीन का खरीदारी सौदा 3.10 करोड़ रुपये में किया है, जिसका लेन-देन अगले कुछ दिनों में हो जायेगा। बीएसई में एनबीसीसी (इंडिया) का शेयर 205.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 205.90 रुपये पर खुला। कारोबार में उतार-चढ़ाव के बीच करीब पौने 1 बजे यह 0.90 रुपये या 0.44% की कमजोरी के साथ 205.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2017)
Add comment