
खबरों के अनुसार टीसीएस (TCS) अपना लखनऊ स्थित दफ्तर बंद करेगी।
इससे कंपनी के लखनऊ दफ्तर में काम करने वाले 2,000 आईटी पेशेवरों के भविष्य पर तलवार लटक गयी है। प्राप्त खबरों में बताया गया है कि कंपनी के अनुसार यह दफ्तर क्लाइंट वर्क के लिए सुविधाजनक नहीं है। गौरतलब है कि टीसीएस आज ही तिमाही वित्तीय नतीजे भी घोषित करेगी।
उदर बीएसई में टीसीएस का शेयर 2,439.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 2,449.90 रुपये पर खुला। करीब 2 बजे यह शेयर 3.80 रुपये या 0.16% की बढ़त के साथ 2,442.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2017)
Add comment