मंगलवार के कारोबार में जस्ट डायल (Just Dial) का शेयर 2% से अधिक मजबूत हुआ है।
कंपनी के शेयर कल घोषित किये गये बेहतर तिमाही वित्तीय परिणामों का असर दिख रहा है। तिमाही आधार पर वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में कंपनी के शुद्ध लाभ में 50.5% की बढ़ोतरी हुई। जनवरी-मार्च में हुए 25.35 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी का मुनाफा 38.16 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी तिमाही दर तिमाही आधार पर ही आमदनी 181.7 करोड़ रुपये से 4.6% अधिक 190 करोड़ रुपये और एबिटा 1% अधिक 32.49 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में जस्ट डायल के शेयर ने 379.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 398.00 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के दौरान 401.95 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद करीब 1.55 बजे कंपनी का शेयर 7.70 रुपये या 2.03% की बढ़त के साथ 386.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2017)
Comments