केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 62.97 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
इसकी तुलना में पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी को 30.91 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान केईसी की कुल आय 1,789.74 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,904.93 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार कंपनी के तिमाही लाभ में 103.5% और कुल आय में 6.4% की वृद्धि हुई। उधर बीएसई में केईसी इंटरनेशनल का शेयर 306.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 306.50 रुपये पर खुला। 311.85 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद करीब 3.25 बजे कंपनी के शेयर में 8.85 रुपये या 2.89% की kcpajr के साथ 297.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2017)
Add comment