प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपनी टावर क्षेत्र की सहायक कंपनी भारती इन्फ्राटेल की 3.7% हिस्सेदारी का बिकवाली सौदा पूरा कर लिया है।
एयरटेल ने अपनी एक अन्य सहायक कंपनी नेटल इन्फ्रा के माध्यम से शेयर बाजार (बीएसई और एनएसई) में द्वितीयक शेयर की बिक्री के जरिये भारती इन्फ्राटेल के कुल 6.75 करोड़ शेयर बेचे। पिछले बंद स्तर की तुलना में 4% छूट के साथ एयरटेल ने 380.6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 2,570 करोड़ रुपये में यह सौदा पूरा किया। भारती एयरटेल इस बिकवाली सौदे से प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल अपना ऋण घटाने के लिए करेगी। इस हिस्सेदारी की बिकवाली में यूबीएस और जे.पी. मॉर्गन संयुक्त प्लेसमेंट एजेंट रहे। इस दौरान बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 417.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 420.00 रुपये पर खुला और 425.35 रुपये के ऊपरी स्तर को छुआ। करीब 12.20 बजे कंपनी का शेयर 0.60 रुपये या 0.14% की मामूली बढ़त के साथ 418.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2017)
Add comment