प्रमुख फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने अपनी मंजूरी दे दी है।
कंपनी को यह मंजूरी नयी एचआईवी दवा नेविरैपिन के लिए प्राप्त हुई। उधर बाजार में गिरावट के बीच सिप्ला के शेयर में मजबूती है। बीएसई में सिप्ला का शेयर 565.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 563.00 रुपये पर खुला और 572.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 3.60 रुपये या 0.64% की बढ़त के साथ 568.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2017)
Add comment