सालाना आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में कावेरी सीड (Kaveri Seed) के शुद्ध मुनाफे में 31.1% की बढ़त हुई।
पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में प्राप्त हुए 154.3 करोड़ रुपये के मुकाबले इसका मुनाफा 202.3 करोड़ रुपये हो गया। वहीं कंपनी का राजस्व 494 करोड़ रुपये के मुकाबले 19.6% की बढ़त के साथ 591 करोड़ रुपये और एबिटा 30.7% की बढ़त के साथ 207 करोड़ रुपये रहा। बीएसई में कावेरी सीड का शेयर 695.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 695.50 रुपये पर खुला और 653.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 37.95 रुपये या 5.46% की कमजोरी के साथ 657.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2017)
Add comment