लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने सहायक कंपनी एलऐंडटी कटिंग टूल्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए निश्चित समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता बर्कशायर हैथवे की आईएमसी इंटरनेशनल मेटलवर्किंग के साथ किया है। उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,141.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 1,142.00 रुपये पर खुला है। करीब 9.50 बजे कंपनी का शेयर 5.35 रुपये या 0.47% की मजबूती के साथ 1,147.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2017)
Add comment