आरपीपी इन्फ्रा (RPP Infra) को 38.9 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका सुमितोमो इलेक्ट्रिक इंडस्ट्रीज से पुगलुर और उत्तर त्रिचूर के बीच +/- 320केवी, 2x1000 मेगावाट वीएससी आधार एचवीडीसी टर्मिनलों और डीसी एक्सएलपीई केबल सिस्टम की स्थापना के लिए मिला है। उधर बीएसई में आरपीपी इन्फ्रा का शेयर बुधवार के 262.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 264.50 रुपये पर खुला और 269.20 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 4.90 रुपये या 1.87% की मजबूती के साथ 267.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2017)
Add comment