अगस्त 2016 के मुकाबले चालू वर्ष की समान अवधि में अतुल ऑटो (Atul Auto) के वाहनों की कुल बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने 3,915 इकाई के मुकाबले 2.76% अधिक 4,023 इकाई वाहन बेचे। वहीं अप्रैल से अगस्त की अवधि में देखें तो इसके 14,701 इकाई की तुलना में 11.55% अधिक 16,399 वाहनों की बिक्री हुई।
उधर बीएसई में अतुल ऑटो का शेयर गुरुवार के 461.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज वृद्धि के साथ 463.40 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 469.15 रुपये तक ऊपर चढ़ा। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 5.80 रुपये या 1.26% की बढ़त के साथ 467.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2017)
Add comment