
आज कारोबार के दौरान एनएसई में हिंडाल्को (Hindalco) के शेयरों में ब्लॉक डील हुई।
कंपनी के 10 लाख शेयरों में एक साथ 244.10 रुपये प्रति के भाव पर लेन-देन हुई। बता दें कि 5 लाख शेयरों या कम से कम 5 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों में हुए सौदे को ब्लॉक डील माना जाता है।
बीएसई में हिंडाल्को का शेयर शुक्रवार के 243.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 244.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 3.25 रुपये या 1.34% की गिरावट के साथ 240.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2017)
Add comment