आज शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) के शेयर ने अपने 52 हफ्तों का उच्च स्तर छुआ।
खबरों के अनुसार फ्यूचर ग्रुप शॉपर्स स्टॉप की इकाई हायपरसिटी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए वार्ता कर रही है।
इसी कारण बीएसई में शॉपर्स स्टॉप का शेयर शुक्रवार के 414.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज लाल निशान में 414.00 रुपये पर खुलने के बावजूद 432.00 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 12 बजे यह 10.00 रुपये या 2.41% की मजबूती के साथ 424.80 रुपये पर चल रहा है। शॉपर्स स्टॉप का शेयर चालू वर्ष में शुक्रवार तक 43% मजबूत हो चुका है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2017)
Add comment