आज एपीएल अपोलो (APL Apollo) के निदेशक समूह की वित्तीय समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में 10 लाख रुपये मूल कीमत के 750 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव को मान्य किया गया। कंपनी ने कहा है कि इन डिबेंचरों को बीएसई पर सूचीबद्ध किया जायेगा।
उधर बीएसई में एपीएल अपोलो का शेयर मंगलवार के 1,734.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,750.35 रुपये पर खुला और 1,757.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.25 बजे कंपनी के शेयर में 16.40 रुपये या 0.95% की कमजोरी के साथ 1,718.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2017)
Add comment