जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) ने प्रमुख स्पोर्ट्स चैनल टेन स्पोर्ट्स (Ten Sports) की बिक्री के सौदे के दोनों चरण पूरे कर लिये हैं।
कंपनी ने सोनी पिक्चर्स के साथ किये गये इस सौदे के दूसरे चरण में करीब 232 करोड़ रुपये प्राप्त किये। जी एंटरटेनमेंट ने पिछले साल अगस्त में सोनी पिक्चर्स के साथ टेन स्पोर्ट्स को 38.5 करोड़ डॉलर में बेचने का ऐलान किया था, जिसका पहला चरण इसी साल फरवरी में पूरा हुआ था।
बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर शुक्रवार के 533.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले सपाट 533.00 रुपये पर खुला और 546.95 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 10.65 रुपये या 2.00% की मजबूती के साथ 544.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2017)
Add comment