गायत्री प्रोजेक्ट्स (Gayatri Projects) को 1,483 करोड़ रुपये का सिंचाई ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को यह ठेका 50 टीएमसी क्षमता के साथ श्री कोम्रावेल्ली मल्लन्ना कुण्ड के निर्माण के लिए मिला है, जो कि प्रतिष्ठित कालेश्वरम उत्थान सिंचाई परियोजना (केएलआईपी) का हिस्सा है। केएलआईपी से तेलंगाना राज्य के कई जिलों में कुल 18.47 लाख एकड़ जमीन की सिंचाई की जायेगी।
बीएसई में गायत्री प्रोजेक्ट्स के शेयर ने 185.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज लाल निशान में 185.00 रुपये शुरुआत की। सत्र के दौरान 191.90 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 2.30 बजे गायत्री प्रोजेक्ट्स में 0.15 रुपये या 0.08% की मामूली कमजोरी के साथ 185.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2017)
Add comment