इंजीनियरिंग तथा तकनीक कंपनी सीमेंस (Siemens) ने मुम्बई के वर्ली में स्थित में अपनी ऑफिस प्रॉपर्टी बेच दी है।
कंपनी ने इस प्रॉपर्टी का सौदा 610 करोड़ रुपये में व्हिस्परिंग हाइट्स रियल एस्टेट के साथ किया है। सीमेंस ने यह सौदा पिछले साल दिसंबर में ही कर लिया था।
बीएसई में सीमेंस के शेयर ने 1,363.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,368.00 रुपये पर शुरुआत की। सत्र के दौरान 1,285.00 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में सीमेंस का शेयर 41.70 रुपये या 3.06% की कमजोरी के साथ 1,322.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2017)
Add comment