देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अत्याधुनिक विशाल मीमो (मल्टीपल-इनपुट मल्टीपल आउटपुट) तकनीक शुरू कर दी है।
5 जी नेटवर्क्स की शुरुआत के लिए मददगार इस तकनीक को अभी कंपनी ने बेंगलुरु और कोलकाता में पेश किया है और जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में पेश करने की योजना है। मीमो तकनीक से मौजूदा नेटवर्क क्षमता में 5-7 गुना इजाफा और डैटा स्पीड में बढ़ोतरी होगी। एयरटेल ने कहा है कि मीमो के जरिये उभोक्ता बिना किसी अपग्रेड या प्लान शुल्क के अपने मौजूदा 4 जी मोबाइल उपकरणों पर पहले से बेहतर इंटरनेट स्पीड का आनंद उठा सकेंगे। भारती एयरटेल द्वारा इस तकनीक की शुरुआत से भारत मीमो तकनीक से लैस विश्व के चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है।
दूसरी ओर इस सकारात्मक खबर के बावजूद भारती एयरटेल के शेयर में गिरावट का रुख है। बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 389.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 386.00 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 382.55 रुपये तक फिसला। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयर में 6.30 रुपये या 1.62% की कमजोरी के साथ 383.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2017)
Add comment