लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने अपनी सहायक कंपनी एलऐंडटी कैसिडियन की शेष 26% हिस्सेदारी अधिग्रहित कर ली है।
कंपनी ने इसके 13,000 शेयर एयरबस डीएस से 87,000 रुपये में खरीद लिये। लार्सन ऐंड टुब्रो के पास अब एलऐंडटी कैसिडियन की पूरी 100% हिस्सेदारी हो गयी है।
दूसरी ओर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर सोमवार के 1,141.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,150.20 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान यह शेयर 1,156.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 6.85 रुपये या 0.60% की कमजोरी के साथ 1,134.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2017)
Add comment