खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें कोल इंडिया, देना बैंक, पिरामल एंटरप्राइजेज और इंटरग्लोब एविएशन शामिल हैं।
कोल इंडिया - 5 वर्षों की अवधि के लिए राष्ट्रीय कोयला वेतन अनुबंध-एक्स के लिए समझौता किया।
देना बैंक - बैंक ने 30 रुपये प्रति शेयर पर क्यूआईपी लॉन्च किया।
पीएसपी प्रोजेक्ट्स - पीएसपी प्रोजेक्ट्स को 1,575 करोड़ रुयपे का ठेका मिला है।
सिकाल लॉजिस्टिक्स - बोर्ड ने सहायक कंपनी की 26% हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जो कि एमएमटीसी के पास है।
श्री लेदर्स - बायबैक पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक 14 अक्टूबर को होगी।
रोटो पम्प्स - कंपनी ने बाहरी गियर पंप्स की श्रृंख्ला लॉन्च की।
पिरामल एंटरप्राइजेज - फार्मा यूनिट क्षमता विस्तार में 5.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
इंटरग्लोब एविएशन - एटीआर विमान खरीदने के लिए कंपनी 1.2 अरब डॉलर जुटाने की वार्ता के उन्नत चरणों में है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2017)
Add comment